#Punjab #Amritsar #BSF
पंजाब में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स अमृतसर खासा हेडक्वार्टर के तहत गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार तड़के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए के शव के पास एक पंप एक्शन शॉटगन बरामद की है। इलाके की सघन तलाशी चल रही है। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक जवान भारत-पाक सीमा स्थित गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार तड़के पेट्रोलिंग कर रहे थे।इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को घुसपैठ करते देखा और चुनौती दी, लेकिन घुसपैठिया लगातार आगे बढ़ता रहा।